नदी में जलस्तर बढ़ने से गौशाला में फंसी गायें

0
304

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां उत्तराखंड से जनपद में आने वाली सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है वहीं नदियों के किनारे बसे गांवो में बाढ़ जैसे हालात हो गये है अफजलगढ़ और स्योहारा क्षेत्र से होकर बहने वाली रामगंगा और फीका नदी में पिछले दिनो तेज बहाव के साथ पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है पानी का बहाव और स्तर बढ़ने से अमीनाबाद गांव में एक गौशाला में लगभग 100 से ज्यादा गाय और आधा दर्जन लोगो के फंसे होने का मामला सामने आया है दरअसल अमीनाबाद में रामगंगा के उस पार एक गौशाला है जहां 100 से अधिक गाय है और गाय की देखरेख के लिये 9 लोग भी रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से उसी पार गौशाला में फंसे है मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन अवधेश मिश्रा, धामपुर एसडीएम आलोक कुमार यादव भी टीम के साथ गांव पहुंचे और जानकारी ली, एडीएम अवधेश मिश्रा की माने तो नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण रेस्क्यू करना बेहद मुश्किल है फिलहाल प्रशासन ने पीएसी के जवानो को यहां तैनाती के लिये बुलाया है अधिकारियों की माने तो इन नदियों में तेजी से पानी आता है और उतनी ही तेजी से उतर भी जाता है जैसे ही पानी का स्तर और बहाव कम होगा बचाव कार्य शुरू करा दिया जायेगा