नदी के बहाव के बीच से गुजरने को मजबूर ग्रामीण

0
308

अफज़लगढ़ ब्लाॅक के ग्रामीण क्षेत्र में राहगीर नदी के बीच बहाव से गुज़रने को मजबूर हैं। वहां पुल बनाने के लिए कई बार नाप तोल भी हो चुकी है लेकिन नतीजा बेअसर ही रहा।
जानकारी के अनुसार अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव नारायणवाला और माधोवाला के बीच धारा नदी बहती है और साल के 12 महीने ग्रामीणों और राहगीरों को नदी के बहाव के बीच से ही गुज़रना पड़ता है। बरसात के मौसम में पानी अधिक होने की वजह से राहगीरों के वाहन रेत में फंसने का खतरा भी बना रहता है और कई बार ग्रामीणों के वाहन नदी के बीच रेत में फंस जाते हैं जिससे काफी नुकसान होता है। इन सब परेशानियों के बावजूद भी बीमार लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी नदी के बहाव के बीच से ही गुज़रना पड़ता है। कई बार तो पानी का बहाव तेज़ और पानी अधिक होने के कारण स्कूली बच्चों को वापस घर लौटना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से ग्रामीण नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं किन्तु कोई सुनवाई नही होती। चुनाव के समय ग्राम प्रधान से लेकर विधायक तक पुल बनवाने का आश्वासन तो देते हैं किन्तु आज तक पुल का निर्माण नही हो सका है। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अभी तक चैनल के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से नदी पर पुल बनाये जाने की गुहार लगाई है।