अफज़लगढ़ क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण नदियां उफान पर है। नदियों का जलस्तर अधिक होने के कारण पानी क्षेत्र के कई गांवों में आ गया और किसानों का काफी नुकसान भी हुआ था।
आपको बता दें कि भारी वर्षा के कारण खेती चैपट हुई और किसानों का जनजीवन त्रस्त हुआ है साथ ही अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के भूतपुरी स्थित रामगंगा के घाट पर बना दर्जनों गांवों का एक मात्र अंत्येष्टि स्थल भी आधे से अधिक पानी में डूब गया है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पास के ही एक गांव से आये शव के लिये काफी मुश्किल से ग्रामीणों ने एक स्थला ढूंढा लेकिन शव के साथ आये दर्जनों लोगों को पुल के उपर ही खड़ा होना पड़ा।