नजीबाबाद—सड़को के गडढ़े भरने में जुटी भाजपा नेत्री बिंदु सर्राफ

0
272

नजीबाबाद में सड़को पर बने गडढ़ो की वजह से जहाँ तमाम हादसे होने के बाद भी प्रशासन मूकदर्शन बने बैठा है वहीं अब भाजपा नेत्री बिंदु सर्राफ ने आगे आकर सड़को के गडढ़ो को भरने का काम शुरू कर दिया, बिंदु सर्राफ अपने निजी खर्च से कुछ समाजसेवियों को साथ लेकर सड़को के गडढ़े भरने में जुट गई, आज उन्होने मौके पर पहुंचकर श्रमदान भी किया, इस दौरान उनके साथ सुशील राजपूत, बाबूराम तोमर, कपिल सर्राफ राजीव गुप्ता आदि ने भी सहयोग किया, उन्होने आगे भी सड़को के गडढ़े भरने का काम जारी रखने की बात कही
बाईट-बिंदु सर्राफ, भाजपा नेत्री, नजीबाबाद