नजीबाबाद—रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

0
261


आगामी त्यौहारो को देखते हुए बिजनौर में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है सुरक्षा के दृश्टिकोण से आज नजीबाबाद रेलवे स्टेषन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, रेलवे स्टेषन पर आईएएस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सघन चैकिंग की, टीम ने नैनी दून एक्सप्रेस से यात्रा करके आये यात्रियों के सामान की तलाषी ली, रेलवे स्टेषन पर की जा रही सघन चैकिंग को देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मचा रहा, जीआरपी उपनिरीक्षक षिवकुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारो को देखते हुए रेलवे स्टेषनो पर विषेश सतर्कता बरती जा रही है जिसके तहत संदिग्धो की तलाषी ली जा रही है और चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है|