नगीना में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद एक युवक की जान चले जाने का संगीन मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि नगीना के मौहल्ला शाहजहीर निवासी शेख अंजार के 18 वर्षीय बेटे मौहम्मद असजद को बुखार आया था, बुखार से पीड़ित युवक को मौहल्ले के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया था लेकिन तीन दिनो बाद भी जब असजद की हालत बिगड़ती गई तो परिजनो ने असजद को बिजनौर के बाद मेरठ और फिर नोएडा भर्ती कराया जहां उसकी किडनी खराब होने की बात सामने आई, परिजनो की माने तो स्थानीय डाक्टर ने युवक को सही करने का झांसा देकर उन्हे सही वक्त पर उपचार के लिये बाहर नही जाने दिया, इलाज में लापरवाही होने के कारण ही असजद की मौत हो गई, हांलाकि पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है उधर घटना के बाद आरोपी डॉक्टर अपना क्लिनिक और घर बंद कर फरार है, पुलिस से जब मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया