नगीना में पंजाब नेषनल बैंक की शाखा 22 दिनो के बाद खुली तो बैंक में ग्राहको की भीड़ उमड़ पड़ी, बैकिंग कार्यो के लिये बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग को भी ताख पर रख दिया, बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की लंबी कतार देखने को मिली, लाईन में लगे कई लोगो तो बिना मास्क के ही दिखे, और जिन लोगो ने मास्क लगा भी रखा थो उन्होने महज इतिश्री करने के लिये ही मास्क पहना था, बैंक के बाहर उपभोक्ता तो क्या डयूटी पर तैनात होमगार्ड भी भीड़ में बिना मास्क के ही डयूटी करते दिखे, लोग कोरोना के खतरे की अनदेखी कर भीड़ में खड़े रहे, लोगो को सोचना होगा कि अगर इस भीड़ में कोई भी व्यक्ति संक्रमित निकला तो कितने लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो सकते है कुछ लोग भीड़ को देखकर बिना पैसे निकालने ही अपने घर वापिस लौट गये