खराब मौसम, कोरोना संक्रमण के दौरान देश में लागू लाॅकडाउन से दोहरी मार के साथ अब किसान व्यवस्थाओं की मार झेलने को मजबूर है दरअसल नगीना की सहकारी गन्ना विकास समिति में आज किसानो की भारी भीड़ देखने को मिली, किसानो की भारी भीड़ जमा होने के बाद जब कारण का पता किया गया तो पता लगा कि ये किसान गन्ना पर्ची न मिलने से परेशान है दरअसल अभी भी किसानो की काफी गन्ने की फसल खेतो में खड़ी है लेकिन पर्ची न मिलने से किसान मिलो में गन्ना नही डाल पा रहे है पर्ची न मिलने से परेशान किसान गन्ना समिति पहुँच गये और अधिाकारियों को अपनी समस्या बताई
उधर किसानो की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने बताया कि पर्यवेक्षक गांवो में जाकर ही सटटो का आंकलन कर रहे है ताकि किसानो को समिति तक न आना पड़े, किसानो के फार्म भरवाकर सटटे तैयार कराये जा रहे है इसके बाद भी किसी किसान भाई को दिक्कत आती है तो उन्हे सम्पर्क सूत्र भी उपलब्ध करा दिये गये है