नगीना—कर्ज चुकाने के लिये ग्रजुऐट युवक बन बैठे लुटेरे

0
271

लाॅकडाउन के चलते जहां लोगो के सामने आर्थिक संकट आन खड़़ा हुआ है वहीं इस आर्थिक संकट के नाकारत्मक प्रभाव भी सामने आने लगे है ऐसा ही एक मामला नगीना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहंा कर्ज की भरपाई करने के लिये तीन युवको ने लूट की योजना बनाई, इन युवको ने नगीना में एक एटीएम से पैसे निकालकर आये युवक से तमंचे की नोंक पर लूट का प्रयास किया, लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, नज़ारा देख राहगीरो ने भी लूट करने आये एक युवक को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर डाली, मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे के पास से तमंचा भी बरामद किया, पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुए पकड़े गये लुटेरे दीपक के दो साथियों विनीत और राहुल को भी गिरफ़्तार कर लिया, पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, चाकू और कारतूस भी बरामद किये, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि तीना युवको को कोई अपराधिक इतिहास नही है तीनो युवको ने लाॅकडाउन के दौरान हुई पैसो की तंगी और कर्ज की भरपाई करने के लिये लूट का प्रयास किया, पकड़े गये दो आरोपी पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि तीसरा युवक एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर है