
इस बैठक में लगभग 23 सभासदों ने भाग लियज्ञं बैठक में नगर पालिका की टूटी फूटी सड़कें, पुराने चैनलों को बदलना, मोहल्ला मिल्कियान में पूर्व सभासद केसर मेहताब के नाम का पत्थर उनके परिजनों के द्वारा लगवाना,तालाबों को खाली करना, नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण किए गए स्थानों को कब्जा मुक्त कराना, पाइप लाइनों को ठीक कराना, लाइट की व्यवस्था सही करना, स्टेशन रोड पर स्थित नगर पालिका की 113 दुकानों की वीडियोग्राफी कराकर सही व्यक्ति को दुकान देना तथा नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले 35 मदो पर टैक्स लगाने जैसे प्रस्ताव रखे गए जिन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा गरम कंबल का वितरण और गर्म वर्दी का वितरण किए जाने के प्रस्ताव पर सभासदों ने हंगामा किया जिससे दोनों प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए।