ताज़ा खबरेंमुरादाबाद नगर निगम ने चलाया सीलिंग अभियान द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 12, 2021 0 246 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नगर निगम के हाऊस टैक्स और वाटर टैक्स की बकाया राशि न देने वालों के खिलाफ नगर निगम मुरादाबाद हरकत में नज़र आ रहा है। टैक्स के बकाये को वसूलने के लिये नगर निगम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ युद्धस्तर पर बिगुल बजाकर सीलिंग की कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मुरादाबाद – दिल्ली रोड स्थित पाश्र्वनाथ प्लाज़ा पहुंची और इस माॅल पर 45 लाख रूप्ये की वसूली के लिए माॅल की कई दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सीज़ कर दिया। सीज़ हुई दुकानों के मालिकों ने इस तरह अचानक कार्यवाही पर हंगामा भी किया लेकिन नगर निगम की टीम और भारी पुलिस फोर्स को देखकर शांत हो गये। मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शहर के बड़े टैक्स बकायेदारों से बकाए को वसूलने को लेकर कार्यवाही की जा रही है। सीज़ हुई दुकानों के संबंध में अपर आयुक्त ने बताया कि यदि माॅल प्रशासन बकाया टैक्स की राशि को जमा करा देता है तो सील खोल दी जायेगी।