नहटौर नगरपालिका परिषद में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, बोर्ड बैठक में बढ़ती ठण्ड को देखते हुए नगर मंे लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने, क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था करने सहित तीन अन्य प्रस्ताव रखे गये, जिन पर सभी सभासदो की सर्वसम्माति से मुहर लगी, बैठक में नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल दिया गया, बैठक की अध्यक्षता फिरोजा खातून ओैर संचालन ईओ अभिषेक कुमार ने किया, इस दौरान नगरपालिका चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी सहित सभासद बैठक में मौजूद रहे।