जल्द होने वाले नगरनिकाय चुनावो के लिये नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो के लिये अध्यक्ष पद की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिले की नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो में भी चुनावी समीकरण बदल गये है दरअसल चुनाव की सुगबुगहाट से ही जिले भर की नगरपालिकाओं और नगरपंचायतो में अध्यक्ष पद के दावेदारो में होर्डिंग और पोस्टर वार शुरू हो गई थी, अपने अपने गणित और संभावनाओं के आधार पर उम्मीदवार भी मैदान में उतरने लगे थे लेकिन नई आरक्षण सूची में फेरबदल के बाद कई प्रत्याशियों के अरमानो पर जहां पानी फिर गया है वहीं कई लोगो के लिये चुनावी मैदान में उतरने के रास्ते भी खुल गये है आरक्षण सूची के अनुसार बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर और नगीना नगरपालिका का अध्यक्ष पद महिला के लिये आरक्षित रखा गया है वही नूरपुर, शेरकोट और अफजलगढ़ नगरपालिका की सीटे पिछड़ा वर्ग महिला के लिये आंवटित की गई है वही किरतपुर और नहटौर नगर पालिकाओं में अब पिछड़ा वर्ग के लिये सीटे आरक्षित कर दी गई है, स्योहारा और धामपुर नगरपालिकाओं में अनारक्षित रख मैदान खुला छोड़ दिया गया है तो हल्दौर नगर पालिका की सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित कर दी गई है नगरपालिकाओं के अलावा अगर नगरपंचायतो की बात करे तो जलालाबाद में पिछड़ा वर्ग महिला, बढ़ापुर नगर पंचायत में पिछड़ा वर्ग, साहनपुर में भी पिछड़ा वर्ग, सहसपुर और मंडावर नगरपंचायत इस बार महिला के लिये आरक्षित की गई है तो झालू को अनारक्षित रखा गया है
नगरनिकाय चुनावो को लेकर जारी की गई नई आरक्षण सूची के बाद ही नगरपालिका क्षेत्रो में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई हांलाकि नई आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई उम्मीदवारो के सपनो और तैयारियों पंर जरूर पानी फिर गया लेकिन सीटो के आवंटन में बदलाव के चलते कई लोगो के लिये उम्मीदे भी जगी है