नगरकींर्तन का ऐतिहासिक स्वागत

0
270

 

 

 

 

 

 

 

सिखो की पहली पातशाही साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के 550वें पावन प्रकाश पर्व पर देश भर में नगर कीर्तन निकाले जा रहे है इसी के चलते एक महान नगर कीर्तन काशीपुर से चलकर धामपुर पहुंचा , काशीपुर से जसपुर, अफजलगढ़ मार्ग से जैसे ही नगर कीर्तन धामपुर पहुंचा तो धामपुर में पलक पावड़े बिछाये इंतजार कर रहे सिख समाज और सर्व समाज के लोगो ने नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत किया, धामपुर में जिला गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार सतवंत सिंह सलूजा की अगुवाई में सिख समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया वही धामपुर उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमा मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत, हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा. एनपी सिंह चेयरमैन राजू गुप्ता, कोतवाली प्रभारी संजय पांचाल सहित भारी सख्ंया में सर्वसमाज के लोग नगर कीर्तन के स्वागत के लिये पहुंचे , नगर कीर्तन का जहाँ फूलो की वर्शा से स्वागत हुआ वहीं लोगो ने रथ में विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के सामने मत्था टेका, नगर कीर्तन में शामिल पंच प्यारे और सिख गुरूओं के गौरवषाली इतिहास और षौर्च को दास्तान सुनाते सिख गुरूओं के षस्त्र लोगो के आकर्शण का केन्द्र रहे उधर नूरपुर में भी लखीमपुर खीरी से चलकर एक नगर कीर्तन नगर में पंहुचा, नूरपुर पहुंचने पर नगर कीर्तन का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, नूरपुर में भी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत देखने को मिला, सुरक्षा के लिहाज से नगर कीर्तन की अगुवाई और देखरेख में भारी पुलिस बल की तैनाती रही