उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं के वोट बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगीना नगर पालिका परिषद द्वारा भी लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। नगीना नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह द्वारा नगर में अनाउंसमेंट कर लोगों को वोट बनवाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नगर के दयानंद वैदिक इण्टर काॅलेज में कैंप का आयोजन कर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के वोट बनवाये जा रहे हैं। कैंप में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, शिक्षा मित्र और नगर पालिका के कर्मचारी नए मतदाताओं को जागरूक कर उनके वोट बनवाने तथा मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।