धामपुर के मौहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मन्दिर मैढ सभा में महिला कमेटी द्वारा श्रीकृष्ण जी की छठी धूम-धाम एवं श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रातः काल विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री का भाग लगाया गया तथा संध्या को मंदिर में स्थापित सभी मूत्रियों को कड़ी उड़द चावल फल तथा हलवे का भोग लगाकर महिलाओं ने भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं और भक्तों ने मनमोहक भजनों का गायन कर वातावरण को कृष्णमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में आरती कर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मन्दिर मैढ़ सभा की महिला कमेटी की पदाधिकारी और सदस्यायें उपस्थित रही।र्