धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का महापर्व

0
256
गणतंत्र का महापर्व देष भर के साथ जनपद में भी धूमधाम के साथ मनाया गया, बिजनौर पुलिस लाईन मं 71वां गणतंत्र दिवस हर्शोल्लास के साथ मनाया गया, पुलिस लाईन में परिवहन मंत्री अषोक कटारिया ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली, परेड पुलिस उपाधीक्षक महेष कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, इस दौरान सांस्कृतिक और देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,
चांदपुर के दरबाड़ा स्थित विवेकानंद इंटर काॅलेज, लोकप्रिय इंटर काॅलेज, विवेकांनद डिग्री काॅलेज, जेपी पब्लिक स्कूल, फादरसन पब्लिक स्कूल, तहसील व थाना परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई, स्कूल काॅलेज में बच्चो ने देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये
आमनगढ़ क्षेत्र के केहरीपुर वनचैकी पर क्षेत्राधिकारी राकेष कुमार षर्मा ने राश्ट्रीय ध्वज फहराया, और वनकर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की षपथ दिलाई,
रेहड़ में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने थाने में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, थाना स्टाफ ने सामूहिक राश्ट्रगान किया
षेरकोट के एसएम गुडविल एकेडमी में प्रबंधक अकुर जैन ने ध्वजारोहण किया, और स्कूली बच्चो को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया, षेरकोट नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन कमरूल इस्लाम ने हरिजन धर्मषाला मेें ध्वजारोहण कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की, नगीना के एमएम इंटर काॅलेज में नगरपालिका चेयरपर्सन ताहिरा खलील और स्कूल प्रबध्ंाक पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष षेख खलीलुर्रहमा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, इस मौके पर प्रधानाचार्य रामबहादुर सिंह सहित समस्त स्टाफ और भारी सख्ंया में स्कूली बच्चे मौजूद रहे
नहटौर नगरपालिका में चेयरपर्सन फिरोजा खातून मदरसा, मदरसा सोलातुल कुरान में हामिद कुरैषी, आक्सफोर्ड सीनीयर सैकेड्री स्कूल में आषीश सिंघल, टीसीए स्कूल में आफताब सिद्दीकी, ग्रीनवुड स्कूल में काजी जमाल नासिर ने ध्वजारोहण किया, स्कूलो में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी
हल्दौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर राश्ट्र के नाम तिरंगा यात्रा निकाली गई, तिरंगा यात्रा का षुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने किया, तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोग षामिल हुए
स्योहारा में भी गणतंत्र का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयो पर तिरंगा फहराया गया, इस मौके पर उत्तरप्रदेष उद्योग व्यापार मण्डल कार्यालय पर व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा और अधिषासी अधिकारी एपी पांडे ने ध्वजारोहण किया और बच्चो को मिठाई वितरित की, स्योहारा थाने में थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और देष की अखण्डता एकता को बनाये रखने की षपथ दिलाई, नगर के एमक्यू इंटर काॅलेज में प्रबंधक वकील अहमद प्रधानाचार्य मंसूर इसरत सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया, काॅलेज में एनसीसी कैडेटस ने देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी,,,,,,,,,,नगर के एमक्यू गल्र्स इंटर काॅलेज में चैधरी जकीउर्रहमान प्रधानाचार्य षबाना परवीन ने ध्वजारोहण किया,,,,,,,,,,,नगरपालिका परिसर में चेयरमैन अख्तर जलील और एपी पांडे ने ध्वजारोहण किया इस मौके समस्त सभासद भी मौजूद रहे
स्योहारा सहकारी गन्ना विकास समिति में सचिव नरेष कुमार, कार्यवाह अध्यक्ष प्रथ्वी सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया,
मदरसा रहमानिया जफर उलूम में प्रबंधक डा0 आसिफ अख्तर, मदरसा अध्यक्ष आसिफा खातून, प्रधानाचार्य रहमान जफर और षाहीन जमाल ने ध्वजारोहण किया, इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
उधर युवा एकता सोसायटी कार्यालय पर अध्यक्ष अकरम अंसारी महामंत्री फैजल जैदी संस्थापक षफीकुर्रहमान, संस्थापक सदस्य जीषान मिर्जा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे का सलामी दी
धामपुर में गणतंत्र दिवस मौके आषा देवी मैमोरियल और सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली,