ताज़ा खबरेंधार्मिकबिजनौर धूमधाम के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी द्वारा abhitaknews - अगस्त 26, 2019 0 255 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जन्माश्टमी का त्यौहार बिजनौर में भी धूमधाम और हर्शोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर मंदिरो को सुंदर लाईटो से सजाया गया, मंदिरो में राधा कृश्ण और हिन्दू देवी देवताओं की मनोहारी झांकियां लगाई, जन्माश्टमी के बाद रामनवमी पर जगह जगह रामडोल की भव्य षोभायात्रायें निकाली गई, चांदपुर में रामसेवक मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामडोल की षोभायात्रा निकाली गई, षोभायात्रा का षुभारंभ स्थानीय विधायक पति ने किया, षोभायात्रा में हैरत अंगेज अखाड़े और मनोहारी झाकियां लोगो के आकर्शण का प्रमुख केन्द्र रही रामनवमी के मौके पर नजीबाबाद और कोतवाली देहात में भी भव्य रामडोल निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग रामडोल देखने पहंुचे, सुरक्षा के लिहाज से रामडोल में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई बहजोई में भी श्रद्धापूर्वक ढ़ंग से जन्माश्टमी का त्यौहार मनाया गया, इस मौके पर गोला गंज में मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें राधे ग्रुप ने मटकी फोड़कर प्रतियोगिता जीती, जन्माश्टमी के मौके पर नगर के मंदिरो को आकर्शक ढ़ंग से सजाया गया