
क्षेत्र में लगे कुल 220 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 87 मस्जिदों पर लगभग 270 लाउडस्पीकर लगे थे। जिनमें से 183 लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया है। वही क्षेत्र में कुल 112 मंदिरों पर 288 लाउडस्पीकर लगे थे। जिसमें 176 लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं। इसके अलावा 21 गुरुद्वारों से भी एक एक लाउडस्पीकर छोड़कर शेष उतरवा दिये गये।
अब सभी धार्मिक स्थलों पर एक एक लाउडस्पीकर ही लगा है। मंदिर या मस्जिद पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज सीमित रखने के लिए कहा गया है। जिससे आवाज स्थल के परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। जिसके लिये सभी धर्मगुरुओ व मुफ़्ती मोलानाओँ को अवगत करा दिया गया।