धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत ने कोतवाली परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होने धामपुर थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ और लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी, इस दौरान उन्होने कहा कि लाॅकडाउन डंडे के जोर पर सफल नही कराया जा सकता है इसके लिये कोरोना के खतरे को देखते हुए हर जिम्मेदार नागरिक को अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, उन्होने सभी लोगो से कोरोना के खिलाफ जंग में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने का आहवान किया, इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, रंजन कुमार षर्मा ने कहा कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है धामपुर पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में आज भी दो लोगो पर कार्यवाही की, इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगो से सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने और वेवजह घरो से बाहर न निकलने का आहवान किया, लाॅकडाउन का जायजा लेने के लिये धामपुर पुलिस रोज़ाना ड्रोन कैमरो की मदद से क्षेत्र पर निगरानी कर रही है और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर कार्यवाही भी कर रही है