धामपुर शुगर मिल में 51वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन शुक्रवार को धामपुर शुगर मिल के टीपीएम पॉइंट पर किया गया, हर वर्ष की भांति धामपुर शुगर मिल प्रबंधन ने श्रमिकों, कर्मचारियों एवं फैक्ट्री कैंपस में सेफ्टी तथा सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं इसे जीवन में अपनाने के लिए दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें सेफ्टी बैनर्स का प्रदर्शन, फायर फाइटिंग प्रतियोगिता, सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता, सेफ्टी मॉक ड्रिल, अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन एवं इसको चलाने का प्रशिक्षण अग्निशमन विभाग, धामपुर के अधिकारी श्री रामानंद शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा दिया गया । उक्त कार्यक्रम के अलावा श्रमिकों कर्मचारियों के बच्चों ने सेफ्टी से संबंधित पोस्टर एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया । राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री एम.आर. खान ने 19 चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन का संचालन विजय कुमार गुप्ता, कारखाना महाप्रबंधक के द्वारा किया गया