धामपुर शुगर मिल परिसर में, छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। धामपुर शुगर मिल के टीचर्स कॉलोनी के पीछे स्थित छठ माता स्थल पर, धामपुर शुगर मिल के पारिवारिक जनों ने संयुक्त रूप में छठ पूजा का खाय, नहाए के साथ संपन्न किया। छठ पूजा मे बलराम सिंह, बिंदेश्वरी, कौशल, करण सिंह, चंद्रबली, महेंद्र सिंह, पिंकी, सुनीता आदि ने छठ पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया, तथा इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने फुलझड़ियां, तथा पटाखे फोड़ कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ छठ पूजा का समापन किया। तथा अंत में सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पांडेय, एवं श्री विजय कुमार गुप्ता, कारखाना प्रबंधक के द्वारा सभी श्रमिकों, कर्मचारियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं, एवं बधाइयां दी गई।