धामपुर—राजनैतिक छवि खराब करने वालो पर कार्यवाही की मांग को लेकर विधायक अशोक राणा ने सीएम से की शिकायत

0
251

धामपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा ने आज धामपुर पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, आपको बताते चले कि बीते दिनो आगरा की सिकंदरा पुलिस ने एक फार्म हाऊस पर छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा करते हुए मौके से 12 लोगो को गिरफ़्तार किया है आगरा के सिंकदरा फार्म हाऊस से खूले सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए आगरा के एक यूटयूब चैनल ने एक भाजपा नेता के फार्म हाऊस पर भाजपा नेता की सह पर सैक्स रैकेट चलाने का दावा करते हुए धामपुर सीट से भाजपा विधायक अषोक कुमार राणा की तस्वीर और नाम को लेकर एक खबर चलाई जिससे, भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा की राजनैतिक और व्यक्तिगत छवि धूमिल हुई, विधायक अशोक कुमार राणा को आगरा के यूटयूब चैनल पर चली इस खबर का पता लगा तो वे खुद बेहद आहत हुए, उन्होने आनन फानन में धामपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और बताया कि न तो वे कभी भाजपा के जिलाध्यक्ष ही रहे है और न ही उन्हे आगरा में पकड़े गये देह व्यापार की ही कुछ जानकारी है उन्होने अपने राजनैतिक प्रतिद्धदियों पर उनकी छवि खराब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया, इस मामले को लेकर विधायक अशोक कुमार राणा ने खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया है साथ ही उन्होने यूपी पुलिस डीजीपी, प्रमुख सचिव ग्रह, भाजपा प्रदेषाध्यक्ष, एसएसपी आगरा, एसपी बिजनौर बिजनौर के प्रभारी मंत्री को भी इस मामले से अवगत कराया है विधायक अशोक कुमार राणा ने खबर को लेकर जांच कराने की मांग की है साथ ही उन्होने खबर चलाकर उनकी छवि धूमिक करने वाले यूटयूब चैनल पर मानहानि का धावा करने की भी बात कही