धामपुर में शराब ख़त्म होने पर दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या।

    0
    1

    धामपुर में पुलिस ने बिहार निवासी छोटू मांझी की हत्या का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 22 फरवरी को गांव जैतरा में रेल पटरी के पास उसका षव मिला था। आरोपी जितेन्द्र ने और शराब पीने को लेकर विवाद के बाद की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन और साइकिल बरामद की है।
    धामपुर पुलिस के अनुसार दिनांक 01 मार्च 2025 को मोती मांझी पुत्र रामबली मांझी निवासी बिहार ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि उसका मौसेरा भाई छोटू मांझी पुत्र डोमन मांझी शेरकोट के मौहल्ला खुराडा चुंगी निवासी नत्थू सिंह सैनी पुत्र बनवारी सिंह के यहां गन्ना छिलाई का काम करता था। दिनांक 20 फरवरी 2025 को सुबह करीब नो बजे छोटू मांझी बिहार जाने के लिये अपने कपडों का बैग लेकर निकला था, परंतु वह अपने घर नही पहुंचा था। दिनांक 22 फरवरी 2025 को उसके भाई का शव थाना धामपुर के ग्राम जैतरा के जंगल में रेलवे लाइन के पास झाडियों में पडा मिला था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके भाई की गला घोंटकर हत्या की गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना पाया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान शेरकोट से रेलवे स्टेशन धामपुर तक सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तो, यह तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक छोटू मांझी स्टेशन के सामने दुकान पर किसी अनजान साईकिल सवार व्यक्ति के साथ पैदल रेलवे स्टेशन से तहसील फाटक की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक के साथ पैदल जा रहे व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू सैनी पुत्र किशोरी सैनी निवासी ग्राम नगला गूंगा थाना धामपुर के रुप मे हुई। पुलिस द्वारा जितेन्द्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 20 फरवरी 2025 को जितेन्द्र साईकिल से अपनी दुकान के लिये बीडी सिगरेट आदि सामान लेने के लिए रेलवे स्टेशन धामपुर के पास बाजार में गया था। दोपहर करीब बारह बजे स्टेशन के सामने सडक पर जितेन्द्र को बिहार का रहने वाला छोटू मांझी नामक व्यक्ति मिला था। बातचीत के दौरान दोनो का आपस में परिचय हो गया तथा दोनो ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया। शराब पीने के उपरान्त जितेन्द्र शराब के दो पाउच लेकर छोटू मांझी के साथ पैदल अपनी साईकिल सहित रोडवेज की तरफ गया था और वहाँ से रेलवे फाटक पार करके रेलवे पटरी के पास से होते हुए स्टेशन की तरफ चल दिये थे। स्टेशन से पहले रेलवे पटरी के किनारे जितेन्द्र ने अपनी साईकिल खडी कर दी थी और छोटू मांझी ने उसी पर अपना बैग रख दिया था। दोनो नशे में थे और वहां से साईकिल और बैग को वहीं छोडकर पैदल रेलवे पटरी पर चलकर जैतरा फाटक से आगे शुगर मिल की तरफ रेलवे लाईन के पास झाडियों में बैठकर फिर शराब पीने लगे थे। शराब खत्म होने पर जितेन्द्र ने छोटू माझी से और शराब लाने के लिए पैसे मांगे थे तो छोटू मांझी ने पैसे के लिये मना कर दिया था। इसी बात पर दोनो का आपस में झगडा एवं मारपीट हुई। जितेन्द्र ने छोटू की जेब से जबरन पर्स निकालने की कोशिश की तो उसकी पन्ट ढीली होने के कारण उसकी पैन्ट और अंडरवीयर निकल गये थे, जिस पर जितेन्द्र व छोटू मांझी की आपस में गाली गलौच हुई। इसी दौरान जितेन्द्र ने हाथों से उसका गला घोट दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया और फिर पैन्ट से बेल्ट निकालकर उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त जितेन्द्र ने छोटू का मोबाइल निकाल लिया और उसके शव को वही झांडियो के पीछे छिपा दिया तथा साईकिल और उस पर रखा छोटू मांझी का बैग लेकर अपने घर लाकर छोटू मांझी के मोबाइल फोन से सिम निकाल लिया और छोटू मांझी का बैग, उसमें रखे कपडे तथा घटना के समय पहनी शर्ट व सिम को घर के पास रेलवे लाईन के किनारे गली में जला दिया था। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त साइकिल, मृतक का मोबाइल फोन, मृतक द्वारा पहने गए कपडों के जले हुए अवशेष, अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने कपडों के अवशेष आदि बरामद किये। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई है।
    धामपुर से साकिब शैख की रिपोर्ट।