
भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र बॉबी बोले शाह टाइम्स का मेला नगर वासियों के लिए बनेगा यादगार
वहीं मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धामपुर थाने की पुलिस मुस्तैद दिखी। जबकि धामपुर समर महोत्सव में बच्चों के लिए झूला, नाव झुला, खिलौना, ब्रेक डांस, चरखा सहित मीना बाजार लगाए गए हैं। जिसे देख बच्चे आनंदित हो रहे हैं। धामपुर समर महोत्सव के दौरान धामपुर पत्रकार संघ क्लब के अध्यक्ष शरद राजवंशी, महामंत्री धीरेंद्र शेखावत, भूपेंद्र शर्मा सोनू, महेश शर्मा, वीरेंद्र राणा, डा.अनिल शर्मा अनिल, सचिन अग्रवाल, विमल चौहान, दिनेश प्रजापति, ग्राम प्रधान दीपक चौहान, अवनी सिंह, डीएस चौहान, कुंवर आशीष राजपूत, कुमार अवनीश, यशवीर गीतम, रविंद्र चौहान पप्पू सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे। धामपुर समर महोत्सव के पहले दिन के आयोजन की समाप्ति पर कार्यक्रम आयोजक पत्रकार अभिषेक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियों का फूलों की वर्षा कर के भव्य स्वागत किया गया।