धामपुर के मोरनी देवी छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने हंगामा कर दिया, हॉस्टल में सुविधायें के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए छात्रायें एसबीडी कालेज गेट पर धरने पर बैठ गई, छात्राओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल को भी कालेज भेजा गया, लेकिन जब काफी देर तक हंगामा कर रही छात्राओं की कोई सुनवाई नही हुई तो गुस्साई छात्राओं ने एसबीडी कालेज प्रबंधक के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, छात्रायें पुलिस के सामने प्रबंधक के आफिस में तोड़फोड़ करती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही, दरअसल महिलाओं के कालेज के इतने बड़े हंगामें के बाद भी महिला पुलिस के नाम पर महज 2 महिला कांस्टेबल ही भेजी गई, और वो भी छात्राओं के हंगामे के सामने बेबस दिखी, कालेज के बाद छात्रायें सड़को पर उतर आई और जोरदार प्रदर्शन किया, हंगामे के दौरान कई छात्रायें बेहोश होकर भी गिर पड़ी जिन्हे दूसरी छात्राओं ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, हंगामे के दौरान करीब आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई लेकिन उसके बाद भी पुलिस प्रशासन या कालेज प्रबंधत तंत्र का कोई भी व्यक्ति छात्राओं की सुध तक नही लेने पहुंचा, छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में फीस लगातार बढ़ा दी जाती है लेकिन उसके बाद भी व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ सुविधा नही दी जाती है छात्राओं ने हास्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवालिया निशाना उठाये