धामपुर में मुस्लिम फंड के ब्रांच इंचार्ज ने लगभग 9 लाख रुपए की फर्जी लूट की सूचना ब्रांच मैनेजर को दी ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। हड़कंप के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट का किया खुलासा। युवक खुद ही पैसों का गबन करना चाहता था।
आपको बताते दें धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा में मुस्लिम फंड की ब्रांच में तैनात काशिफ खान ब्रांच ने मोहल्ला बंदूक चियान में मुस्लिम फंड के मैनेजर रईस अहमद को लगभग 9 लाख रुपए लूट की सूचना दी। सूचना सुनकर ब्रांच मैनेजर के होश उड़ गए। ब्रांच मैनेजर ने तुरंत धामपुर पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर इन्दु सिद्धार्थ। थाना प्रभारी धामपुर माधो सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस बल के साथ ब्रांच मैनेजर काशिफ खान साथ में लेकर जांच पड़ताल की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चार लाख बत्तीस हज़ार रुपए अपने घर में रखे होने की बात कबूल की। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। झूठी लूट की सूचना देने वाले काशिफ खान ब्रांच इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।