धामपुर में मदरसा हुसैनिया कासिमुल उलूम का वार्षिक जलसा और दस्तारबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी, नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने की। मुख्य अतिथि मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुर रहे और कार्यक्रम का संचालन मौलाना मौहम्मद असलम कासमी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी हसीबुर्रहमान की तिलावते कुरआने पाक से हुई, और मौलाना इक़रार साहिल कासमी ने नातिया कलाम पेश किया। इस मौके पर मदरसे के मौहम्मद ज़ुबैर बग़दाद अनसार, मौहम्मद फैज़ पल्लावाला, मौहम्मद फारिस, मौहम्मद शोएब, मौहम्मद साद, मौहम्मद कामरान, मौहम्मद ज़ैद, मौहम्मद आरिफ, मौहम्मद रेहान, मौहम्मद उवैस, मौहम्मद अफ़ज़ल, मौहम्मद अयान धामपुर की दस्तारबंदी की गई। मौलाना अन्सार अहमद कासमी रामपुरी ने अपनी विस्तृत तक़रीर में दुनिया की अस्थिरता का जिक्र किया और कहा कि असली सफलता केवल अल्लाह के कलाम अर्थात कुरआन पर अमल करके ही प्राप्त की जा सकती है। अल्लाह का आदेश पक्का है, हमें पूरी श्रद्धा के साथ अल्लाह के तआवुन पर भरोसा करना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी को कुरआनी शिक्षाओं के अनुसार ढालना चाहिए। मुफ्ती मौहम्मद राशिद आज़मी नायब मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने कुरआने करीम की सत्यता और श्रेष्ठता को चमत्कार के रूप में बयान किया और कहा कि छोटे-छोटे बच्चे कुरआने करीम का हिफ़्ज़ कर लेते हैं और एक ही बैठक में पूरा कुरआन सुना देते हैं, यह कुरआने करीम का चमत्कार है। जो लोग कुरआन पर अमल करेंगे, वे खुशहाल और शादमान रहेंगे। उन्होंने और मेहमानों ने बुजुर्गों के किस्से सुनाए। कार्यक्रम में तहसीन अली, अब्दुल बारी, जावेद अली, इरफान मंसूरी, मौलाना मरग़ूबुर्रहमान, क़ारी शराफ़त हुसैन, हाजी अमीर हुसैन, इरशाद मंसूरी, जावेद शैख, मुफ़्ती इफ्तेख़ारुल हसन, क़ारी मौहम्मद इक़राम, मुफ़्ती मौहम्मद ख़ालिद, मौलाना मौहम्मद फ़ैज़ान नदवी, मुफ़्ती मौहम्मद दानिश, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मास्टर ग़य्यूर अली ख़ान, क़ारी राशिद हमीदी, क़ारी इरशाद अखी, मौलाना मौहम्मद इदरीस, डॉक्टर कमाल अहमद, डॉक्टर ज़ियाउर्रहमान, हाजी सईदुर्रहमान, मौलाना नईम अहमद, क़ारी नौशाद आलम शाद, मास्टर शमशेर अली, मुफ़्ती दानिश कासमी, क़ारी नसीर अहमद, हाजी इरशाद अहमद, मुफ़्ती मौहम्मद मियां, मौलाना मौहम्मद नाज़िर, मुफ़्ती मौहम्मद आदिल, मास्टर मौहम्मद इस्माइल, मुफ़्ती मौहम्मद सालिम, डॉक्टर फ़रीदुर्रहमान, नईमुर्रहमान एडवोकेट, हाजी वसीउर्रहमान, मुफ़्ती मौहम्मद ग़ुफ़रान, मुफ़्ती मौहम्मद सुहैल, मौलाना अनीसुर्रहमान, आफ़ताब शैख, मुंशी नसीम अहमद कातिब, मास्टर अमीर अहमद, अनस अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
ब्यूरो रिपोट।