धामपुर में नीरज कुमार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

    0
    3

    धामपुर में सेंट मैरी की पुलिया पर तीन दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को किया गिरफ्तार। रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस किया बरामद। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र ग्राम नौरंगाबाद निवासी प्रकाशो देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार ने थाना धामपुर पर तहरीर दी कि नीरज सैनी, उज्जवल, कृष्णा, विशाल, आकाष, विनय और हन्नान ने उसके पुत्र नीरज कुमार उम्र करीब 23 वर्ष को कॉल करके पूर्व में हुए झगडे में फैसला करने के लिये बडवान रोड पर स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास बुलाकर मारपीट की गयी तथा नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धामपुर पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार नीरज सैनी पुत्र मूलचंद निवासी मौहल्ला बाडवान, उज्जवल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी हरदासपुर गढी थाना हल्दौर, हाल निवासी रानी बाग कॉलोनी थाना धामपुर, कृष्णा रस्तोगी पुत्र नंदकिशोर निवासी मौहल्ला बाडवान थाना धामपुर, विनय पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम मिलक भज्जावाला हाल निवासी मौहल्ला शक्ति नगर थाना धामपुर, आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी उर्फ आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस, घटना के समय अभियुक्त उज्जवल द्वारा पहनी गयी रक्त लगी शर्ट एवं आर वन फाइव मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्तगण से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आये कि दिनांक 14.10.2024 को अभियुक्त उज्जवल नौरंगाबाद में बनी अम्बेडकर धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान धर्मशाला के बाहर नीरज कुमार और उसके गांव के काफी लोग आ गये। धर्मशाला में शोर शराबे को लेकर उज्जवल की नीरज से कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद गांव वालों ने मामला शान्त करा दिया था। इसके कुछ देर बाद उज्जवल, विनय और नीरज सैनी, शीला टॉकिज के पास केक लेने गये तो रास्ते में नीरज कुमार और उसके दोस्तों की आरोपी उज्जवल, विनय और नीरज सैनी के साथ मारपीट हुई। इसी बात से क्षुब्ध होकर उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान के साथ मिलकर नीरज की हत्या करने की योजना बनायी। आरोपियों को घटना में प्रयुक्त तमंचा आकाश पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम रसूलपुर पृथ्वी थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर हाल निवासी मौहल्ला शक्तिनगर थाना धामपुर ने उपलब्ध कराया था। दिनांक 16.12.2024 को उज्जवल ने नीरज सैनी, कृष्णा रस्तोगी, विशाल, आकाश, विनय और हन्नान को बुलाया और फिर नीरज सैनी के फोन से विनय ने नीरज को बात करने के बहाने से सैन्ट मैरी स्कूल के पास बुलाया। समय करीब 08.30 बजे नीरज के पहुंचने पर आरोपी उज्जवल, नीरज सैनी और विनय, नीरज कुमार के पास पहुँचे और धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान उज्जवल ने अपने पास रखे 312 बोर के तमंचे से नीरज के सीने के पास सटाकर गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया और तीनों पास में खडी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये एवं इनके अन्य साथी भी मौके से भाग गये थे।
    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।