सूरत में कोचिंग सेैंटर में लापरवाही के चलते हुए भीशण अग्निकांड में कई युवाओं की जिंदगी जाने के बाद अब धामपुर तहसील प्रषासन को भी अपनी जिम्मेदारी याद आई, धामपुर में एसडीएम धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में नगर में संचालित कोचिंग सैंटरो पर चैकिंग अभियान चलाया गया, दरअसल तहसील क्षेत्र में इन दिनो बहुत से कोचिंग सैंटर नियमो को ताख पर रखकर कोचिंग सैंटर संचालित कर रहे है जांच टीम ने धामपुर के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा कोचिंग सैंटरो निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ज्यादातर सैंटरो को मानकारूप नही पाया गया, जांच टीम में प्रधानाचार्य ओमनारायण, षरत कुमार, एलआईयू अमर पूनिया, सुभाश चंद षामिल रहे