जनपद भर में इन दिनो गुलदार देखे जाने से लोगो में दहशत का माहौल है जिसके चलते धामपुर में आबादी के बेहद करीब एक गुलदार और उसके शावक दिखाई दिये, दरअसल धामपुर में शक्ति नगर से पूरनपुर को जाने वाली सड़क पर गन्ने के खेत में गुलदार और उसके शावक देखे गये, उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने गुलदारो की वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर ली, बस्ती के बेहद करीब गुलदार देखे जाने से स्थानीय लोगो में भी दहषत का माहौल है