धामपुर के अल्हैपुर ब्लाक कार्यालय में प्रधान पति द्वारा संविदा कर्मी को पीटने के बाद अब ग्राम प्रधानो ने ही ब्लाक गेट पर ताला जड़ दिया और संविदा कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ब्लाक परिसर में धरने पर बैठ गये, मामला अल्हैपुर ब्लाक में पड़ने वाले नौरंगाबाद से प्रधान पति शानू सिसौदिया से जुड़ा है दरअसल धरने पर बैठे ग्राम प्रधानो ने संविदा कर्मी पर प्रधान और प्रधान पति के साथ अभद्र व्यवहार और पैसे मांगने का संगीन आरोप लगाया वही प्रधान पति पर भी ये आरोप है कि जब संविदा कर्मी ने काम नही किया तो प्रधान पति ने कार्यालय में उसकी पिटाई कर दी, इस मामले के बाद एक तरफ जहां ब्लाक स्टाफ में रोष है वहीं ग्राम प्रधानो ने भी कार्यवाही की मांग को लेकर ब्लाक गेट पर ताला जड़ते हुए जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गये, ग्राम प्रधानो ने उन्हे उनके हक का सम्मान न मिलने की बात की……………………
उधर खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार िंसंह भी धरनारत प्रधानो के बीच पहुंचे और उनकी मांग सुनी, बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानो और ब्लाक स्टाफ के एक परिवार के रूप में देखते है इसलियें किसी भी समस्या का समाधान बेहद आवष्यक है खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानो की मांगो को लेकर जल्द समाधान की बात कही