ताज़ा खबरेंबिजनौर धामपुर—बिजनौर से दिल्ली के लिये एसी बस सेवा शुरू द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 8, 2019 0 320 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर से दिल्ली के लिये अब एसी बस की सेवा भी षुरू हो गई है परिवहन मंत्री अषोक कटारियां ने धामपुर रोडवेज डिपो पहुंचकर दिल्ली के लिये एसी जनरथ बस सेवा का षुभारंभ किया, दरअसल परिवहन मंत्री के तौर पर षपथ लेने के तुंरत बाद ही उन्होने धामपुर की जनता को नवरात्रो में दिल्ली के लिये एसी बस की सुविधा देने का वादा किया था, इसी वादे को पूरा करते हुए धामपुर से दिल्ली तक के लिये एसी बस की सुविधा षुरू कर दी गई, इस मौके पर बस में सफर करने वाले यात्रियों का भी स्वागत किया गया, ये बस रोज़ाना सुबह 5 बजे धामपुर से आनन्द बिहार के लिये चलेगी, वहीं आनन्द बिहार से षाम 5 बजकर 30 मिनट पर धामपुर के लिये रवाना होगी, धामपुर से आन्नद बिहार तक एसी बस का किराया 273 रूप्ये रखा गया है उधर धामपुर के साथ साथ बिजनौर डिपो से भी एक एसी बस कष्मीरी गेट के लिये षुरू की गई है जो बिजनौर से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कष्मीरी गेट आईएसबीटी के लिये रवाना होगी, वहीं षाम 6 बजे आईएसबीटी कष्मीरी गेट से बिजनौर के लिये रवाना होगी, बिजनौर से कष्मीरी गेट आईएसबीटी तक का किराया 215 रूप्ये रखा गया है परिवहन मंत्री अषोक कटारियां ने दोनो स्थानो पर एसी जनरथ बस सेवा का षुभारंभ किया