धामपुर पुलिस ने 32 दिन से लापता पकंज सैनी का शव किया बरामद, शेरकोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे दबा मिला पंकज का शव

0
291

धामपुर से लापता 20 वर्षीय पंकज सैनी की सकुशल बरामदगी की आस उस वक्त टूट गई जब पुलिस ने 32 दिनो से लापता पकंज सैनी का शव बरामद कर लिया, पंकज का शव शेकरोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे एक सुनसान जंगल में जमीन के नीचे दबा मिला, आपको बताते चले कि धामपुर के मौहल्ला बाड़वान निवासी लगभग 20 वर्षीय पंकज सैनी बीती 8 सितंबर को घर से लापता हो गया था, परिजनो ने पंकज के दोस्त राहुल पर उसे घर से बुलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था, परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राहुल और कोटद्वार निवासी एक युवती को भी पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस पंकज का सुराग नही लगा पाई थी, पंकज की बरामदगी न होने से नाराज़ परिजनो और मौहल्ले वासियों ने धामपुर मुरादाबाद रोड पर जाम लगा पकंज की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन और थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक का घेराव किया था,,,,,,,,

 


उधर आरोपी राहुल को हिरासत में लेने के बाद राहुल के परिजनो ने भी एसपी कार्यालय पहुंचकर राहुल को जबरन पुलिस कस्टडी में रखने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल का चालान कर जेल भेज दिया था लेकिन पुलिस अभी भी पंकज से दूर थी, इस मामले में आरोपी को जेल भेजने के बाद भी पंकज की बरामदगी नही हो पाई थी, लेकिन घटना के लगभग 30 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में धामपुर के ही रहने वाले बुलली को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया तो सारा खेल सामने आया, पुलिस ने बुल्ली की निशानदेही पर शेरकोट से निकलने वाली पोषक नहर के किनारे एक सुनसान जंगह पर पकंज का शव जमीन से बरामद किया, बुल्ली की निशानदेही पर जब पुलिस ने जमीन की खुदाई कराई तो उसमें पंकज का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ, परिजनो ने पंकज की शिनाख्त की, फिलहाल पुलिस ने पंकज का शव पीएम के लिये भेज दिया है पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल एक अभियुक्त की निशानदेही पर लापता पंकज का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी इस मामले और गहनता से और दूसरे लोगो के शामिल होने की आशंका के चलते तफ्शीश में जुटी है