धामपुर पुलिस द्वारा तीन डग्गामार बसों को किया गया सीज

    0
    5

    थाना धामपुर पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध की गई बडी कार्यवाही, तीन डग्गामार बसों को किया गया सीज, अन्य डग्गामार बस चालकों में मचा हड़कंप।
    दरअसल जनपद बिजनौर में अवैध टैक्सी स्टैण्ड, अवैध रूप से संचालित बस, डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना धामपुर पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। थाना धामपुर पुलिस के अनुसार थाना धामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन डग्गामार बस को चेक किया गया तो मौके पर कोई कागजात व परमीट न होने के कारण उक्त तीनों बसों को धारा 207 एम वी एक्ट में विधिक कार्यवाही करते हुये सीज किया गया। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।