धामपुर निवासी पंकज सैनी का नही लगा कोई सुराग, पंकज की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनो और शिवसैनिको ने एसपी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

0
299

 

धामपुर निवासी 22 वर्षीय पंकज सैनी को लापता हुए 15 दिनो से ज्यादा का वक्त बीत गया लेकिन धामपुर पुलिस अभी तक पंकज का कोई सुराग तक नही लगा पाई, पंकज की बरामदगी को लेकर शुरूआत में स्थानीय पुलिस द्वारा बेहद सुस्त रवैया अपनाने को लेकर परिजनो ने कई बार थाने का घेराव किया, जब सुनवाई नही हुई तो परिजनो ने रोड जाम करने से लेकर सीओ कार्यालय पर हंगामा करने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भी पंकज की बरामदगी की मांग की, लेकिन पंकज का कही कुछ पता नही लग पाया दिन बीतते गये और घर से लापता जवान बेटे का कुछ पता न लगने पर परिजनो की चिंता भी बढ़ती गई, जिसके बाद जिले के नये पुलिस कप्तान से उम्मीद लेकर पंकज के परिजन और शिवसैनिक एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलने की मांग की लेकिन जब परिजन पुलिस अधीक्षक से नही मिल पाये तो परिजनो और शिवसैनिको ने पंकज की बरामदगी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस में ही प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी

उधर पंकज की बरामदगी के साथ ही शिवसैनिक ने धामपुर में कुछ महीने पहले एक मूक बधिर युवक शैंकी वर्मा के हत्यारो को भी गिरफ्तार करने की मांग की है

पुलिस अधिकारियों की माने तो पंकज के लापता होने के बाद धामपुर पुलिस ने 18 सितंबर को इस मामले में आरोपी राहुल और अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज किया, बताते चले कि पंकज 8 सितंबर को घर से लापता हुआ था लेकिन धामपुर पुलिस ने इस युवक के लापता होने के इस मामले को गंभीरता से न लेकर घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू की, इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी राहुल को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और परिजनो का दबाब बढ़ने पर राहुल को जेल भी भेज दिया गया लेकिन पकंज कहा है इसका कोई सुराग नही लग पाया, दरअसल पंकज सैनी के लापता होने के बाद धामपुर से ही 2 और बच्चे घर से लापता हो गये थे, दोनो बच्चे अपनी मर्जी से घर से निकल गये थे और वापिस भी आ गये थे, पुलिस अब 16 दिनो से लापता पंकज की बरामदगी को लेकर टीमे गठित कर खोजबीन जारी होने की बात कर रही है