
शनिवार को तहसीलदार रमेश चंद चैहान के निर्देशन में पुलिस ने एसडीएम परिसर के सामने रखे सभी खोखे जेसीबी का हटवा दिये। पुलिस की इस कार्रवाई से एसडीएम परिसर में दिन भर गर्मा गर्मी का माहौल रहा। अवैध ढंग से खोखा रखकर चलाने वालों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन उनका विरोध किसी काम नहीं आया। एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सभी खोखे वहां से ध्वस्त करा दिये। साथ ही हिदायत दी कि यदि किसी ने भूमि में कब्जा कर अवैध खोखे रखने की जहमत की तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।