ताज़ा खबरेंबिजनौर धामपुर तहसील प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 21, 2021 0 258 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर तहसील प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाकर एसडीएम परिसर के सामने अवैध ढंग से रखे खोखे जेसीबी से ध्वस्त करा दिये। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खोके रखकर चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस प्रशासन ने हिदायत दी यदि तहसील व एसडीएम परिसर में अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान तहसीलदार ने बिना रजिस्ट्रेशन के वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को भी तहसील छोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की रजिस्ट्रेशन ना होने तक कोई भी प्रैक्टिस नहीं करेगा।शनिवार को तहसीलदार रमेश चंद चैहान के निर्देशन में पुलिस ने एसडीएम परिसर के सामने रखे सभी खोखे जेसीबी का हटवा दिये। पुलिस की इस कार्रवाई से एसडीएम परिसर में दिन भर गर्मा गर्मी का माहौल रहा। अवैध ढंग से खोखा रखकर चलाने वालों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन उनका विरोध किसी काम नहीं आया। एसडीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सभी खोखे वहां से ध्वस्त करा दिये। साथ ही हिदायत दी कि यदि किसी ने भूमि में कब्जा कर अवैध खोखे रखने की जहमत की तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।