धामपुर के रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में चल रही विद्या भारती स्कूलो की कबड्डी प्रतियोगिताओं में आये खिलाड़ियो ने अपना दमखम दिखाया, 10 सितंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रांत, ब्रज प्रांत, और उत्तराखण्ड प्रांत से लगभग 48 स्कूलो की टीमे प्रतिभाग कर रही है जिनमें लगभग 450 से अधिक कबड्डी खिलाड़ी भाग ले रहे है
विद्या भारती द्वारा पूरे पश्चिमी उत्तरप्रदेष और उत्तराखंड क्षेत्र को लेकर कराई जा रही कबड्डी प्रतियोगिताओं में जहां लड़के कबड्डी में अपना दमखम दिखा रहे है वहीं पुराने समय से चले आ रहे मिट्टी से जुड़े इस रोमांचक खेल में बेटिया भी पीछे नही रही, बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में हापुड़ का दबदबा रहा, जहां 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में जहां हापुड़ को निर्विरोध प्रथम स्थान मिला, वहीं 17 और 19 वर्ष से कम की बालिका वर्ग मेंं भी हापुड़ की टीम ने धामपुर और खुर्जा को हराकर पहले स्थान पर कब्ज़ा कायम रखा, कबड्डी के इस खेल को लेकर लड़को के साथ साथ लड़कियों में भी भारी उत्साह देखने को मिला
आज के समय में जहां युवा वर्ग क्रिकेट और दूसरे लोकप्रिय खेलो की तरफ भाग रहा है ऐसे समय में इन बेटियों के हौसले और सपने को देखकर भारत में कबड्डी के बेहतर भविष्य की उम्मीद है लड़को के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली कबड्डी खिलाड़ियो का सपना है कि वो कबड्डी को नेशनल और इंटरनेशनल लेबल तक लेकर जाये और एक दिन देश के लिये खेलकर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करे
हांलाकि खेलकूद में हार जीत लगी रहती है लेकिन एक खिलाड़ी के लिये सबसे ज्यादा जरूरी निरंतर प्रयास और अच्छा करने की उम्मीद, पश्चिमी उत्तरप्रेदश और उत्तराखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग में धामपुर के बालिका विद्या मंदिर की टीम को हापुड़ की टीम से फाईनल में हार तो जरूर मिली, लेकिन दूसरे पायदान पर रही धामपुर की इस टीम के खिलाड़ियो को हौंसला कही कम नही हुआ
तीन दिनो तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बालिका वर्ग में स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को प्रतियोगिता संयोजक विद्या मंदिर धामपुर के प्रधानाचार्य चन्द्र किशोर, विद्यालय शारीरिक प्रमुख कृष्णवीर सिंह, र्प्यवेक्षक रविन्द्र सिंह और प्रदेश निरीक्षक सोरन सिंह, सुधीर कुमार सक्सैना और पदाधिकारियों ने पुरूस्कृत किया