धामपुर के मीमला में छात्र के अपराह्न करने वाले कार सवार तीन आरोपियों से पुलिस की हुई मुठभेड

    0
    25

    धामपुर के मीमला में छात्र के अपराह्न करने वाले कार सवार तीन आरोपियों से देर रात पुलिस की हुई मुठभेड, आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में लगी गोली। अंधेरा का फायदा उठाकर दो आरोपी फ़रार, एक गिरफ़्तार।
    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के मीमला में एक ग्यारह वर्षीय स्कूली छात्र लापता हो गया था। छात्र शशांक उम्र 11 वर्ष पुत्र आशूतोष निवासी ग्राम मीमला धामपुर शिखर शिशु सदन स्कूल में पढने गया था। स्कूल की वैन स्कूल से 4 बच्चो को लेकर बच्चो को घर छोडने के लिये निकली तथा स्कूल के ड्राइवर रोज की तरह समय करीब 02.25 बजे गांव की परचून की दुकान पर 4 बच्चों को उतार दिया था, जिसमें से 3 बच्चे अपने घर पहुंच गये थे लेकिन शशांक अपने घर नही पहुंचा था। छात्र के परिजनों ने छात्र को इधर उधर देखा तो छात्र का गांव में ही नाले के पास एक जूता पडा मिला था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। शशांक की बारामदगी के लिए तीन टीमें लगाई गई। मामले का पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक झा ने चंद घण्टों में ही खुलासा कर दिया था। लगी हुई पुलिस की टीम ने शशांक को सकुशल बरामद कर लिया था। और पुलिस ने एक आरोपी अर्जुन पुत्र मान सिंह निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया था। और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। फरार आरोपियों की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड हो गई। धामपुर पुलिस के अनुसार धामपुर क्षेत्रान्तर्गत पोषक नहर पुल पटरी के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुरादाबाद की तरफ से तेजी से आ रही सफेद रंग की टाटा पंच गाडी को रोकने का प्रयास किया तो गाडी में मौजूद आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये गाडी को तेजी से नहर पटरी की तरफ मोड दी, कच्चा रास्ता होने के कारण गाडी अनियन्त्रित होकर गड्डे में पलट गयी। आरोपी द्वारा पुनः गाडी से उतरते हुए पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्वंय का बचाव करते हुये जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी तथा उसके दो अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गये। उक्त आरोपी को घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस व 2 मोबाइल फोन बरामद किये गये तथा टाटा पंच गाडी को कब्जे में लिया गया, जिससे बच्चे का स्कूल बैग, किताबे, लंच बॉक्स व ड्रेस की टाई बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपना नाम गौरव पुत्र मनोज निवासी ग्राम मीमला थाना धामपुर बताया गया तथा मौके से बल्ली उर्फ बलजीत निवासी कानपुर हाल निवासी जनपद गाजियाबाद और सूर्य प्रताप उर्फ सूरज पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम मीमला थाना धामपुर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। घायल आरोपी को उपचार हेतु सी एच सी धामपुर में भर्ती कराया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी जमीन गाँव में ही मौसा आशुतोष चौहान के पास गिरवी रखी है। उनसे मेरे पापा ने 17 लाख रुपये कर्जा ले रखा है। इसी वजह से मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मौसेरे भाई शशांक की किडनैपिंग की योजना बनायी। योजनानुसार अर्जुन की टाटा पंच गाडी से अपने साथियों के साथ शशांक का अपहरण कर लिया था।
    धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।