हाथ सफाई के मामले में अब बच्चे और महिलायें भी आगे आकर अपराधिक घटनाओं के अंजाम देते दिख रहे है बैंको में जहां मासूम बच्चो का सहारा लेकर लोगो की नगदी साफ करवाने के मामले सामने आते वहीं धामपुर के एक बैंक में दो महिलायें एक बुजुर्ग के थैले से पैसे निकालकर रफूचक्कर हो गई, बैंक में चोरी की ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, ये घटना धामपुर के पंजाब नेशनल बैंक की है जहां बैंक में 50 हज़ार रूप्ये निकालने आये एक बुजुर्ग के थेले से 2 महिलाओं ने 30 हज़ार की नगदी निकाली और फरार हो गई, दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना निवासी एक बुजुर्ग बैंक से 50 हज़ार रूप्ये निकालने के बाद पास बुक में एंट्री कराने के लिये बैंक की लाईन में खड़ा था, तभी बुजुर्ग के पीछे दो महिलायें भी लाईन में लगती है और बुजुर्ग से थैले से पैसे निकालकर बैंक के बाहर निकल जाती है बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरो में महिलाओं की इस हाथ सफाई का पूरा रिकार्ड है इन महिलाओं में से एक लाल तो दूसरी ने पीला सूट पहना रखा है बुजुर्ग को जब पैसे निकलने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया, शोर मचाने पर बेंक में भारी भीड़ जमा हो गई, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है
उधर इस घटना के बाद पुलिस ने बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं को पकड़ने की बात कर रही है