एक किशोर की नदी में डूब कर हुई मौत, अपने पिता के साथ पशुओं के लिए लेने गया था चारा।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के सुहागपुर निवासी नैतिक गिरी 13 वर्ष पुत्र मोहित गिरी अपने पिता मोहित गिरी के साथ बीती शाम लगभग 6 बजे खो नदी से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। मोहित गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं और मेरा बेटा रोज की तरह पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। मैं ऊपर बैठा और मेरा बेटा नीचे चला गया था। मेने उसको इधर उधर काफी देर तक ढूंधा परंतु वह नहीं मिला। फिर में अपने घर वापिस आया यहां से हम काफी लोग एकत्र हो कर गए और वहां काफी ढूंढने का प्रयास किया नही मिला। आज सुबह गोताखोर नाजिम आदि की मदद से मेरे बेटे का नदी से शव मिला है। नैतिक गिरी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार करते हुए शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करदी है। बताया जाता है की नैतिक गिरी ने इस वर्ष छठी कक्षा पास करके सातवीं कक्षा में प्रवेश किया था। मृतक नैतिक गिरी के तीन भाई और एक बहन है।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।