ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर की तालाबंदी द्वारा abhitaknews - मई 6, 2022 0 296 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जलीलपुर ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कर्मचारी अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर तालाबंदी की ।जलीलपुर ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी व कर्मचारियों पर धाधली व भ्रष्टाचारी के आरोप पहले से ही लगते रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने बताया कि 3 दिन पहले लिखित सूचना देकर बीडीओ व ग्राम पंचायत अधिकारियों से अपनी पंचायतों की समस्या को अवगत करा कर कार्यप्रणाली की जानकारी जानना चाहते थे। जिसकी बैठक में बी डी ओ उपस्थित नहीं हो सके। इससे प्रधानों का पारा और भी चढ़ गया, प्रधानों की बैठक में एडीओ व सचिवों से काफी नोकझोंक हुई। प्रधान इतने पर भी शांत नहीं हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों पर मनमानी व अपने चहेतों ठेकेदारों को काम देने का भी आरोप लगाया। एक सचिव को खड़े कर कर माइक पर ग्राम पंचायत योजनाओं को बताने को कहा गया। सचिव अपनी पंचायत की योजनाओं को माईक पर नहीं बता सके। इससे प्रधान और भी नाराज हो गए। ब्लाक प्रमुख पुत्र विनीत लांबा ने प्रधानों की हर समस्या को निपटाने का आश्वासन दिया। प्रधानों ने सचिवों और अधिकारियों पर मिलीभगत करते हुए गंभीर आरोप लगाए ब्लाक कर्मचारियों के ऑफिसों की तालाबंदी कर दी प्रधानों ने बताया जब तक हमारी मांगे विधिवत रूप से निस्तारण नहीं होता तब तक ब्लॉक में तालाबंदी रहेगी। तालाबंदी करने वाले ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह गुर्जर ,सोरन सिंह, राजकुमार, अशफाक, नरेश कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार, राहुल चौहान, मेहराजुद्दीन आदि प्रधान उपस्थित रहे।