धनौरा थाना क्षेत्र के गांव डिंगरा पारा में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचा ली, और दो लोग लापता है, बताया जा रहा है कि कार सवार गजरोैला थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के रहने वाले थे, घटना के बाद परिजनों ने भी हाइवे पर जाम लगा दिया, घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम, तहसीलदार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार को नहर से बाहर निकाला, फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों लापता युवकों की तलाश में जुटी है।