जलीलपुर वन क्षेत्र में इन दिनो अवैध तरीके से खैर की लकड़ी कटान का धंधा जोरो पर चल रहा है आरोप है कि खैर की कीमत लकड़ी की तस्करी के लिये पेड़ो का कटान वनविभाग के अधिकारियों की ही मिलीभगत से चलाया जा रहा है जिसके चलते अब ग्रामीणो ने ही खैर की लकड़ी से भरी एक गाड़ी वनविभाग के अधिकारियों को पकड़वाई जबकि लकड़ी माफिया मौेके से फरार हो गये, ग्रामीणो को आरोप है कि ग्रामीण कई बार कटान की लकड़ी पकड़वा चुके है लेकिन विभागीय अधिकारी उन पर कोई ठोस कार्यवाही नही करते है आरोप है कि वन में कटान की लकड़ी पकड़वाने के बाद जब लोगो ने कार्यवाही की बात पूछी तो वन दारोगा शिवनेश शर्मा ने उलटे ग्रामीणो केा ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली, ग्रामीणो ने वन विभाग के अधिकारियों पर ही मिलीभगत कर खैर की लकड़ी कटान का आरोप लगाया है