दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग

    0
    43

    चांदपुर नगर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर हुई फायरिंग। मामले में आई तहरीर पर चांदपुर पुलिस ने, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। चांदपुर नगर के दो कोनो पर युवाओं में हुई कहां सुनी होने पर ,फायरिंग होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। मामले की सूचना पुलिस में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा गस्त तेज की। मामला चांदपुर नगर के सातों इमली के निकट साधु वाले तालाब एवं दतियाना बस स्टैंड के पास का है। विकास कुमार पुत्र राजे, निवासी हल्ला नगला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि, कशिश ,आशीष, उत्तम निवासी रावटी व दीप निवासी पीपली जट थाना हीमपुर दीपा से किसी बात को लेकर ,कहासुनी हो गई थी।
    जब विकास अपने दोस्त प्रियांश के साथ सौभाग्य गार्डन के समीप, एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था तभी कशिश ,आशीष ,उत्तम व दीप वहां पर आए, और विकास व प्रियांश के साथ गाली गलौज करने लगे। विकास ने कशिश ,आशीष ,उत्तम, व दीप से गाली देने को मना किया तो ,कशिश आदि ने विकास के साथ मारपीट की ,तथा जान से मारने की नियत से विकास के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। शोर-शराबा सुनकर लोगों को आते देख, चारों बदमाश यह कहते हुए भाग गए कि ,आज तो बच गया परंतु अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे। उपरोक्त चारों बदमाशो ने ही नगर के नूरपुर रोड स्थित, चौधरी चरण सिंह चौक के पास भी हवाई फायरिंग की। विकास की तहरीर पर पुलिस ने चारों अभियुक्तों कशिश ,आशीष ,उत्तम व दीप के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है। उपरोक्त दोनो घटनाओ की जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी, सर्वम सिंह ने थाने पहुंचकर उपरोक्त घटनाओं की जानकारी ली, तथा थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को ,आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ,किसी भी कीमत पर शहर की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।