
बिजनौर बैराज रोड स्थित काशीराम कलौनी ने ब्लॉक 12 में धर्मेंद्र गिरी अपने परिवार के साथ रहता है धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि उनके ब्लॉक में ही रहने वाले शहराब मलिक उर्फ चांद ने ब्लॉक में ही बने मकान का ताला तोड़कर जमात उलेमा ए हिंद का कार्यालय बना लिया था ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया और मकान के स्वामी को उसकी जानकारी दी जिसके बाद मकान स्वामी ने उक्त मकान में पुनः अपना ताला लगा दिया धर्मेंद्र गिरी का आरोप है कि शहराब मलिक इस बात से उनसे नाराज हो गया और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर धर्मेंद्र गिरी तथा उनके बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया मौके पर बीच-बचाव कराने आए भाजपा नेता दिनेश केसरिया के साथ भी मारपीट की गई झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शहराब मलिक को हिरासत में ले लिया मारपीट में घायल हुए धर्मेंद्र गिरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया शहराब मलिक के खिलाफ घायल धर्मेंद्र गिरी की पत्नी व भाजपा नेता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
उधर एसपी सिटी ने बताया कि इसके संबंध में अभी अवगत कराया गया है कि जमात उलेमा ए हिंद का कार्यालय खोलने की बात की जा रही है यह तत्व संज्ञान में आया है इसके संबंध में गहराई से जांच की जा रही है।