जनपद में बैंक शाखाओ के बाहर लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली, लाॅकडाउन थ्री के 8वें दिन जहां दो दिनो की छुट्टी के बाद बैंको खुले तो अचानक बैंको के बाहर लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली, बैंको में अपने जरूरी काम निपटाने के लिये लोग सोषल डिस्टेसिंग के पालन को भी दरकिनार कर बैठे, हो सकता है कि लोगो को बेहद जरूरी काम हो लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हर व्यक्ति की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी और समाज की सुरक्षा के लिये सामाजिक दूरी का पालन करे तभी हम एक जुट होकर कोरोना के खतरे का कम कर सकते है और कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीत सकते है