दो घरो में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ

0
274

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नजीबाबाद में दो घरो में लगी भीशण आग से लाखो का सामान जलकर राख हो गया, घटना मौहल्ला बॉस पड़ाव की है जहां दो शादी वाले घरो में अचानक आग लग गई, आग लगने से घरो में रखा शादी का सामान और घर का सामान जलकर राख हो गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से बमुष्किल आग पर काबू पाया