दोस्त ने ही कर डाली दोस्त की हत्या

0
255

बिजनौर पुलिस ने मौहल्ला कस्साबान निवासी नाजिम की हत्या का खुलासा कर दिया है बताते चले कि नाजिम का शव बीती 16 मार्च को मौहल्ला कस्सबान स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास पड़ा मिला था, पुलिस के खुलासे में पता लगा कि नाजिम की हत्या उसी के दोस्त महफूल ने की थी, पुलिस की माने तो नाजिम ने महफूल की पत्नी और बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद शराब के नशे में महफूज ने बैल्ट से गला घोंटकर नाजिम की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था, महफूज ने हत्या की बात अपने भाई को बताई जिसके बाद महफूज के भाई मतलूब ने हत्या को अंजाम देने वाली बैल्ट, मोबाईल फोन आदि को सबूतो को छिपाने में मदद की थी, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनो को जेल भेज दिया है