चांदपुर के मोहल्ला चिम्मन निवासी अदनान उर्फ अददू 25 वर्ष पुत्र इसरार अपने पांच साथियों के साथ, ग्राम नारनौर के घाट पर मछलियों का शिकार करने गए थे। 6 लोगों में अदनान और साथी मुनव्वर गंगा में मछली पकड़ने के लिए जैसे ही उतरे पैर फिसलने के कारण गहरे भंवर में चले गए। मुनव्वर को किसी तरह से साथियों ने बचा लिया, परंतु अदनान गहरे जल के भवर मे चला गया। साथियो के द्वारा शोर मचाने पर पास में काम कर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचे, तथा अदनान की खोजबीन शुरू की। घटना की सूचना फोन पर अदनान के घर दी, सूचना मिलते ही चांदपुर से तैराक विष्णु पुत्र उदल सिंह को घटनास्थल पर ले जाया गया। आधा घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी में गौता लगाने के बाद विष्णु ने अदनान को किसी तरह गहरे भवर से बाहर निकाला। तभी अदनान को गाड़ी में लेकर सभी लोग चांदपुर चिकित्सक के पास आए। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। अदनान की मृत्यु का समाचार सुनते ही उसके घर पर कोहराम मच गया तथा मोहल्ले वासियों का आना जाना शुरू हो गया। हर कोई कह रहा था कि अदनान पहली बार गंगा पर मछली पकड़ने गया था। जो वहां से जिंदा नहीं आया। मौत ने उसको वहीं बुला लिया था।